मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही कि हमारी इस दुनिया में कई ऐसी अजीबो गरीब बाते हो जाया करती है जो कि सुनने के पश्चात जल्द यकीन नही हो पाता। आज जो हम आपको बताने वाले है उसे सुनकर आप कतई यकीन नही करेगें। क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है इस घटना में एक लड़के ने जो किया है वह वकाई में बहुत ही अजीब है, क्योंकि इस लड़के ने प्यार में अंधा होकर ऐसे काम को अंजाम दिया जिसे सुनकर आप लोग भी यही कहेगें कि वकाई में प्यार अंधा ही होता है।

दरअसल जिस लड़के की हम बात कर रहे है वह अपनी गर्लफ्रेंड के दीदार के लिए काफी बेचैन था। उसके दिमाग में एक धांसू आइडिया आया और उसने काफी सोच विचार के उस आइडिए पर अमल भी किया। वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने लेडीज पर्स लटकाए और पैरों में सैंडिल पहन कर दुल्हन बनकर उसके घर पहुंच गया। हालांकि, उसे क्या पता था कि वो पकड़ा जाएगा और दो चार थप्पड़ भी खाने पड़ेंगे। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक गांव का है। आपको बता दें कि ये लड़का दुल्हन बनकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। दुल्हन बनकर पहुंचे इस युवक को देखकर युवती के परिजनों ने समझा कि कोई सहेली मिलने आई होगी, पर युवती के परिजनों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने घूंघट उठाने का अनुरोध किया।

आपकी जानकारी क लिये बता दें कि दुल्हन बनकर आया प्रेमी पहले तो ऐसा लग रहा था, जैसे कोई नई नवेली दुल्हन हो, पर जब युवती के परिजनों ने घूंघट उठाने का अनुरोध किया। तो इस दौरान दुल्हन बना युवक भागने लगा, तभी उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और घूंघट उठाया तो उसकी पोल खुल गई। जिसके बाद युवती के परिजनों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी।

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे दो चार थप्पड़ भी जड़ दिए। पूछताछ चल ही रही थी, तभी पास में पहले से खड़े युवक के दोस्त उसे बाइक से लेकर भागने में सफल हो गए। हालांकि, लोकलाज के चलते इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की गई। इस संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है?